May 25, 2024

फतेहपुर में शुरू हुए रैपिड एंटी जैन टैंस्ट, प्रतिदिन दस की क्षमता

0

फतेहपुर में रैपिड एंटी जैन टैंस्ट की जांच करते हुए टीम

फतेहपुर / 29 सितम्बर / रीता ठाकुर

कोरोना बायरस की जांच की रिपोर्ट के लिये अब उपमंडल फतेहपुर के लोगों को ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। कारण अब तो टैंस्ट की सुबिधा सिबिल अस्पताल में भी बिभाग द्वारा उपलब्ध करबा दी गई है। जिसके चलते मंगलबार को डॉक्टर गौरब शर्मा के नेतृत्ब में डॉक्टर गगनदीप व अन्य टीम ने सिबिल अस्पताल 7 लोगों के कोरोना जांच के लिये सैम्पल लिए। जिनकी रिपोर्ट करीब आधे घण्टे बाद बता दी गई।

मंगलबार को लिये गए 7 लोगों के सैम्पल में से 2 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी देते डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया अब सिबिल अस्पताल फतेहपुर में प्रतिदिन कोबिड 19 जांच के लिये रैपिड एंटी जैन टैंस्ट की सुबिधा फतेहपुर में मंगलबार से शुरू कर दी गई है। जिसके तहत 10 लोगों के सैम्पल लिये जा सकते हैं बताया रिपोर्ट भी आधे घण्टे में बता दी जाएगी। कहा इसके लिये सुबह दस बजे तक जांच के लिये नाम पंजीकृत करबाना होगा। बताया जांच की सुबिधा बिल्कुल निशुल्क दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *