May 24, 2024

गांव -गांव पहुँच रहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का संदेश

0

झज्जर / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सुशासन सप्ताह के चलते प्रशासन गांवों की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है,उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना, जनसपंर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टियां गांव गांव में विकास गीतो के माध्यम से सरकार की नीतियों का बखान कर रही हैं।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्ग दर्शन में आयोजित प्रशासन  चलो गांवों की ओर कार्यक्रम को लेकर बुधवार को गांव भागलपुरी में भजन मंडली के सदस्य सतवीर सिंह,रामकिशन और रामनिवास आदि कलाकारों के केंद्र और प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और सेवाओं को गीतों के माध्यम से प्रदर्शित किया।

कलाकारों ने बताया कि सरकार द्वारा जन शिकायतों के निवारण और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ घर द्वार के नजदीक देने के लिए प्रशासन गांव की ओर नामक अभियान चलाया जा रहा है।  कलाकारों ने  मेरी फसल मेरा ब्यौरा, सीएम विंडो, सीपीग्राम, सेवा का अधिकार अधिनियम, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *