May 24, 2024

नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवा रहे लोगों के लिए वरदान साबित होगा मिशन रैड स्काई: अपनीत रियात

0


– डिप्टी कमिश्नर ने घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत नशा छोडऩे के लिए इलाज करवा रहे लोगों के लिए शुरु किया यह प्रोजैक्ट


होशियारपुर/09 फरवरी/ New Super Bharat News


डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन की ओर से बेहतरीन पहल करते हुए नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवा रहे व्यक्तियों को रोजगार, स्वरोजगार के काबिल बनाने के लिए मिशन रैड स्काई शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति नशा छोड़ कर अपना काम धंधा शुरु करने का इच्छुक है, उनके लिए मिशन रैड स्काई वरदान साबित होगा।


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य नशा छोड़ कर अपना इलाज करवा रहे व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के काबिल बनाना है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना काम धंधा करने का चाहवान है, उनको केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्व रोजगार में सहायता की जाएगी।


अपनीत रियात ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि मिशन के माध्यम से नशा छोड़ अपना इलाज करवा रहे व्यक्ति रोजगार, स्व रोजगार प्राप्त कर अपना भविष्य संवार कर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *