May 24, 2024

मुख्य वक्ता डॉ दिनेश ने दी मोदी-मनोहर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

0

झज्जर / 7 जनवरी / न्यू सुपर भारत

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य भी यहीं है कि ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं की जानकारी दी जाए और पात्रों को लाभ । उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बादली खंड के गांव लोहट में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए यह बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सरकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 20 रूपये में व्यक्ति का दो लाख रूपये का बीमा कर रही है। वहीं जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 426 रूपये में पांच लाख रूपये तक का बीमा कर रही है।

 इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि एक लाख 80 हजार से तीन लाख रूपये तक  वार्षिक आय वाले परिवार भी मात्र 1500 रूपये वार्षिक जमा करवाकर आयुष्मान चिरायु योजना का लाभ ले सकते हैं। डी सी ने विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और पात्रों को सम्मानित किया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिनेश घिलौड़ ने उपस्थित ग्रामीणों को मोदी-मनोहर सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक हितैषी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।  

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम से जुड़े और अपना संबोधन दिया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, मुख्य वक्ता दिनेश घिलौड़ सहित काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के वर्चुअल संबोधन को सुना।   डी सी ने बताया कि झज्जर जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है और मंगलवार को जिले में इस सफल यात्रा का समापन होगा।

डीसी कैप्टन शक्ति   सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आमजन तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहने पाए। सरकार की नीति के अनुसार मौके पर ही पात्रों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।  

डीसी ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे कार्यक्रम के दौरान उपलब्ध स्टालों पर योजनाओं की जानकारी अवश्य लें,साथ ही अपने परिवारजनों, पड़ोसी और मित्रगण को सूचित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है। उन्होंने कहा कि सरल हरियाणा पोर्टल पर  682 आनलाइन सेवाएं चलाई गई हैं,जिनका घर बैठे नागरिक लाभ ले सकते हैं।

समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास : डॉ दिनेश
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता भागीदारी करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिनेश घिलोड़  ने कहा कि सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए देश व प्रदेश की सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है।

सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो विकास में पीछे रह गए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा।

डॉ दिनेश ने  कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी -मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों से बादली उपमंडल, तहसील और खंड बना। बाढ़सा में एम्स का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान रिकार्ड समय में बनकर शुरू हुआ, कुलाना में महिला कॉलेज खुला ।

कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद बाढ़सा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़, सरपंच जयकरण सहित काफी संख्या में ग्रामीण और प्रशासन की ओर से बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, डीईओ  राजेश कुमार जिला जल संरक्षण संयोजक श्याम अहलावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *