May 25, 2024

Campus interview 4 जून को घुमारवीं में होगा आयोजित

0

बिलासपुर / 31 मई / न्यू सुपर भारत

चीमा बॉयलर्स लिमिटेड, रोपड़, पंजाब द्वारा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन एवं जनरल ट्रेड ट्रेनी के 80 पदों के लिए 4 जून को प्रातः 11 बजे कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि  जनरल ट्रेड ट्रेनी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी, बाहरवीं, आईटीआई पास रखी गई है और प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक मानदेय 9200 रूपये इन हैंड तथा 3 माह के प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को 14117 रूपये तक मासिक मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन पदों हेतु इन ट्रेडों में आईटीआई एवं ट्रेड में अनुभव अनिवार्य होगा तथा मासिक मानदेय अनुभव व ट्रेड के आधार पर तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रहने व भोजन की व्यवस्था कम्पनी द्वारा प्रदान की जाएगी।

राजेश मेहता ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार 4 जून को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पंहुचकर कैम्पस इन्ट्रव्यू में भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *