May 24, 2024

गांव लडायन में ग्रामीणों ने मेगा सर्विस कैम्प का उठाया लाभ

0

झज्जर/ 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा मेगा सर्विस कैम्प गांव  लडायन में आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि मेगा सर्विस कैम्प का आयोजन ग्राम  लडायन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।उन्होंने बताया कि इस मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निदान करना है तथा सभी विभागों की सुविधा एक छत्त के नीचे ही प्रदान करना है। कैम्प में आम जन की समस्याओं का मोके पर ही निदान किया गया।

मेगा कैम्प में भाग लेने वाले विभागों में अतिरिक्त उपायुक्त ,(परिवार पहचान पत्र)कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वस्थ्य विभाग( आयुष्मान भारत कार्ड), डी आई ओ आफिस ( आधार, सरल से संबंधित), राजस्व विभाग,, पंचायत विभाग,  पशुपालन, बाल कल्याण, बाल संरक्षण,  खाद्य आपूर्ति (राशन कार्ड) , बिजली विभाग, वन स्टॉप सेन्टर,  बी एस एन एल, जन स्वस्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सिंचाई विभाग ,रोजगार विभाग आदि सम्मलित रहे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रहम दीप व जिला आयुष अधिकारी डॉ अशोक की टीम के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *