June 16, 2024

गर्मी इतनी की बीएसएफ के जवान ने रेत में सेंक डाला पापड़

0

23 मई / न्यू सुपर भारत ///

भारत के अधिकांश हिस्सों में इस समय मौसम बेहद गर्म है। राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री से भी अधिक है। लेकिन इतनी गर्मी में भी बीएसएफ के जवान देश की सुरक्षा के लिए रेगिस्तान में तैनात रहते हैं. बीएसएफ जवान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.ये वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है।

इस वीडियो में आप तपते रेगिस्तान में तैनात बीएसएफ जवान को देखेंगे. मौसम इतना गर्म था कि जवान ने रेत में ही पापड़ सेंक दिया। जवान में पहले पापड़ को गर्म रेत से ढका. उसके बाद कुछ ही पलों में पापड़ सिक भी गया. जवान जैसे ही पापड़ को रेत से निकलता है वह सिका हुआ होता है. जवान पापड़ को तोड़ कर भी दिखता है.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बीएसएफ के जवान देश की सुरक्षा के लिए तपती धूप में भी तैनात रहते हैं. भीषण गर्मी क बावजूद अपनी ड्यूटी देते हैं ताकि देश सुरक्षित रहे. हमारे देश के इन वीर जवानों को सलाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *