June 17, 2024

सब्जी मंडी में उत्पाद के लेन-देन हेतु समय सीमा तय

0

ऊना / 23 मार्च / एन एस बी न्यूज़

प्रदेश में लॉक डाउन के मद्देनजर जिला ऊना की ऊना, संतोषगढ़, टकारला व बंगाणा सब्जी मंडियों में किसान अपना उत्पाद सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक बोली के लिए रख सकते है और व्यापारी प्रात: 5 बजे से 8 बजे तक मंडी से सामान खरीद सकते है। यह जानकारी कृषि उपज मंडी समिति, ऊना के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने दी।

उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में किसी भी तरह का परचून का काम नही होगा। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वे सब्जी व फल खरीदने के लिए मंडी परिसर में न आकर बाहर सब्जी विक्रेताओं से ही खरीदें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *