June 17, 2024

लॉकडाउन के दौरान उद्योगों के लिए डीसी ने जारी किए आदेश

0

DC UNA SANDEEP KUMAR

ऊना / 23 मार्च / एन एस बी न्यूज़

लॉकडाउन के मद्देनजर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कुछ यूनिट को छोड़कर बाकी सभी उद्योगों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा है कि खाद्य पदार्थ जैसे कि नूडल्स, सोया चंक, आटा, आचार, जैम, सॉस, कॉर्न फ्लैक्स, गुल्कोज़, दालों की पैकिंग, मसाले, बिस्कुट व दूध एकत्रित करने वाली इकाइयां बंद नहीं होंगी और इनमें लॉकडाउन के दौरान काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। 

डीसी ने कहा कि इसके अलावा सैनिटाइजर व फिनाइल, फार्मा उद्योगों, चिकित्सा उपकरण, सर्जिकल आइटम, मास्क, एपर्न तथा अन्य सुरक्षा उपकरण बनाने वाली इकाइयों पर भी यूनिट बंद करने के आदेश लागू नहीं होंगे। साथ ही पानी, जूस तथा अन्य आवश्यक बैवरेजिज़, साबुन, डिस्पोजेबल पेपर कप व प्लेट तथा आईओसी टर्मिनट पेखूबेला व इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट मैहतपुर में भी काम पर कोई रोक नहीं हैं। इन इकाइयों में पहले की तरह काम चलता रहेगा।

संदीप कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में चलने वाली इकाइयों को कामगारों के उत्तम स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *