May 24, 2024

हिम सुरक्षा अभियान के तहत की 2.54 लाख लोगों की स्क्रीनिंग – डीसी

0

ऊना / 14 दिसंबर / राजन चब्बा कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए 27 नवम्बर से हिम सुरक्षा अभियान चलाया गया है जिसके तहत जिला ऊना में अब तक लगभग 2.54 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर तक चलने वाले अपने आप में अनूठे इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों की टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर कोरोना संदिग्ध, टीबी, कुष्ठ रोग, मधुमेह, हृदय रोग इत्यादि रोगों से ग्रस्त रोगियों का डाटा एकत्रित कर रही हैं ताकि कोविड संक्रमण की परिस्थितियों में एक योजनाबद्ध तरीके से लोगों का उपचार सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा कोरोना संभावित लक्षणों के व्यक्तियों की भी पहचान कर संक्रमण पर काबू पाया जा सके।अब तक जिला की तस्वीरडीसी राघव शर्मा ने बताया कि इस मुहिम में जिला ऊना में 617 टीमें गठित की गई हैं, जिनके माध्यम से अब तक एकत्रित आंकडों के अनुसार कोरोना लक्षणों के 4017, टीबी के 959 व कुष्ठ रोग के 76 संभावित रोगियों की पहचान की गई है। सभी के टेस्ट करवाए जाएगें तथा उपचार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। जिलाधीश की लोगों से अपीलउपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे जांच में अपना पूर्ण सहयोग दें तथा किसी भी प्रकार की बीमारी बारे जानकारी को संाझा करें ताकि एक स्टीक डाटा तैयार हो सके और जरुरी इलाज सुनिश्चित किया जा सके।  -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *