May 25, 2024

वीरेंद्र गौतम मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल संतोखगढ़ में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

0

ऊना / 12 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

आज श्री वीरेंद्र गौतम मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल संतोखगढ में विभिन्न आपदाओं जैसे “अचानक आयी बाढ़ , भूकंप और भूस्खलन ” आदि से निपटने से मोकड्रिल की गई जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य उपेन्द्र राणा, प्रवक्ता अंजू और रेणु ने की जिसमें सभी उपस्थित बच्चों और अध्यापकों ने अचानक आयी बाढ़, भूकंप और भूस्खलन जैसी आपदाओं से निपटने के बारे में और राहत व बचाव के बारे में समझाया गया I

विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेन्द्र राणा ने आपदाओं से बचने के उपायों और सुझावों से बच्चों को अवगत कराया I इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ अंजू कुमारी , सीमा देवी , राजेश शर्मा, सुशील, मोनिका, सुमन बाला, दुर्गेश नंदनी, नीरज ठाकुर, अनुपमा, माधुरी, उर्मिला, वंदना, मनोहर लाल,शीतल, यशपाल शर्मा, मनीता, ऋषि, प्रवीन कुमार व सभी शिक्षक – ग़ैर शिक्षक सदस्य मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *