June 17, 2024

प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों को विकास के लिए जारी की धनराशि

0

फतेहाबाद / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार ने जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को 38 करोड़ 61 लाख 25 हजार रुपये की राशि जारी की है। इसके द्वारा गांवों में मूलभूत सुविधाएं मजबूत होंगी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीण विकास के लिए जारी इस बजट को महत्वपूर्ण बताया है और कहा कि इससे ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने जिला में जारी की गई धनराशि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ 36 लाख 76 हजार रुपये, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को 12 करोड़ 54 लाख 77 हजार रुपये तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को 13 करोड़ 69 लाख 72 हजार रुपये की राशि जारी की है।

कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने ग्राम पंचायतों से कहा है कि वे प्राथमिकता के आधार पर तेज गति व पारदर्शिता तथा गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। ग्राम पंचायतों को मांग के अनुसार बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। गांवों में वे हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे चहुंमुखी विकास हो सकेगा।उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव भट्टू में 55 लाख एक हजार रुपये, भुंदड़ा में तीन लाख 84 हजार रुपये, बोस्ती में 23 लाख सात हजार रुपये, बुआन में 19 लाख दस हजार रुपये, चंद्रावल में 13 लाख एक हजार रुपये,

ढाणी भोजराज में 12 लाख 15 हजार रुपये, ढाणी डूल्ट में 12 लाख 59 हजार रुपये, ढाणी सांचला में 23 लाख 56 हजार रुपये, धौलू में 21 लाख 39 हजार रुपये, दिगोह में चार लाख 56 हजार रुपये, डूल्ट में 17 लाख 21 हजार रुपये, घोटडू में छह लाख 90 हजार रुपये, जांडली कलां में 28 लाख 53 हजार रुपये, जांडली खुर्द में 26 लाख 39 हजार रुपये, कानीखेड़ी में पांच लाख 74 हजार रुपये, लहरियां में 21 लाख 43 हजार रुपये, नाढ़ोडी में 35 लाख आठ हजार रुपये, रेहनखेड़ी में छह लाख दो हजार रुपये, टिब्बी में 14 लाख 38 हजार रुपये, चांदपुरा में 20  लाख 47 हजार रुपये, चुहड़पुर में चार लाख 79 हजार रुपये, ढेर में नौ लाख 29 हजार रुपये,

दिवाना में 14 लाख 86 हजार रुपये, गुल्लरवाल में 11 लाख छह हजार रुपये, जाखल में 12 लाख 38 हजार रुपये, कानाखेड़ा में दो लाख 12 हजार रुपये, करंडी में पांच लाख 65 हजार रुपये, कुदनी में सात लाख 90 हजार रुपये, लहराथेह में तीन लाख 75 हजार रुपये, म्योंद बेगमवाली में 17 लाख दो हजार रुपये, म्योंद बोगंवाली में नौ लाख 69 हजार रुपये, मुंदलिया में छह लाख 29 हजार रुपये, मूसाखेड़ा में आठ लाख 93 हजार रुपये, नड़ैल में चार लाख 17 हजार रुपये, नथूवाल में तीन लाख 22 हजार रुपये, रत्ताथेह में 11 लाख 98 हजार रुपये, रूपांवाली में सात लाख 88 हजार रुपये, साधनवास में 21 लाख 61 हजार रुपये,

शकरपुरा में 16 लाख 31 हजार रुपये, सिधानी में 25 लाख 71 हजार रुपये, तलवाड़ा में 15 लाख 93 हजार रुपये, तलवाड़ी में आठ लाख 22 हजार रुपये, उदयपुर में दो लाख 65 हजार रुपये, अकांवाली में 25 लाख 16 हजार रुपये, अमानी में 15 लाख 48 हजार रुपये जारी हुए है।
इसी प्रकार से बलियावाला में 13 लाख 93 हजार रुपये, भिम्मेवाला में आठ लाख 80 हजार रुपये, भोड़ी में सात लाख 57 हजार रुपये, भोडिया खेड़ा में चार लाख पांच हजार रुपये, बिढ़ाईखेड़ा में तीन लाख 82 हजार रुपये, चंदड़ कलां में 14 लाख 99 हजार रुपये, चंदड़ खुर्द में छह लाख एक हजार रुपये, चिल्लेवाला में चार लाख नौ हजार रुपये, चितैण में चार लाख दस हजार रुपये, दमकौरा में 11 लाख 23 हजार रुपये, डांगरा में 18 लाख 79 हजार रुपये,

धारसूल कलां में 23 लाख 24 हजार रुपये, धारसूल खुर्द में दस लाख 29 हजार रुपये, फतेहपुरी में 14 लाख 93 हजार रुपये, गाजुवाला में 19 लाख 21 हजार रुपये, हैदरवाला में आठ लाख 76 हजार रुपये, हंसावाला में 11 लाख 72 हजार रुपये, हिम्मतपुरा में छह लाख 55 हजार रुपये, हिंदेलवाला में सात लाख 61 हजार रुपये, इंदाछोई में 28 लाख 78 हजार रुपये, जमालपुर शेखां में 54 लाख 18 हजार रुपये, जापतेवाला में पांच लाख 47 हजार रुपये, कमालवाला में छह लाख 57 हजार रुपये, कन्हड़ी में 31 लाख 24 हजार रुपये, खनौरा में नौ लाख 31 हजार रुपये, कुलां में 24 लाख 31 हजार रुपये, ललौदा में 19 लाख 72 हजार रुपये,

लालुवाल में सात लाख 54 हजार रुपये, लोहाखेड़ा में दस लाख 58 हजार रुपये, मादुवाना में सात लाख दो हजार रुपये, मामुपुर में आठ लाख सात हजार रुपये, मंघेड़ा में पांच लाख 82 हजार रुपये, नांगला में 15 लाख 77 हजार रुपये, नांगली में छह लाख 26 हजार रुपये, नन्हेड़ी में 12 लाख 34 हजार रुपये, पारता में 21 लाख 47 हजार रुपये, पिरथला में 26 लाख 43 हजार रुपये, पूर्णमाजरा में चार लाख 27 हजार रुपये, रसूलपुर में तीन लाख 49 हजार रुपये, रत्ताखेड़ा में 11 लाख 29 हजार रुपये, रेहनवाली में छह लाख 31 हजार रुपये, सलेमपुरी में दो लाख 24 हजार रुपये, समैण में 55 लाख पांच हजार रुपये, सनियाना में 35 लाख 39 हजार रुपये, सिंबलवाला में आठ  लाख 46 हजार रुपये, ठरवी में सात लाख 90 हजार रुपये तथा ठरवा में आठ लाख 71 हजार रुपये जारी किए गए हैं, जिससे ग्राम पंचायतें विभिन्न विकास कार्य करवा सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *