June 17, 2024

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत डेमो मोबाइल वेन को झंडी दिखाकर किया रवाना

0

फतेहाबाद / 1 जुलाई / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदीप कुमार ने लघु सचिवालय प्रांगण से कृषि विभाग के डेमो मोबाइल वेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह डेमो मोबाइल वेन जिला फतेहाबाद के प्रत्येक गांव में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बारे जागरूक करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।


इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि योजना के तहत निर्धारित खरीफ फसलों के बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है। ऋणी किसानोंं के लिए यह योजना ऐच्छिक कर दी गई है तथा गैर-ऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाने हेतु अपने संबंधित बैंक, को-ओपे्रटिव सोसायटी व अटल सेवा केन्द्र, डाकघर या बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कपास के लिए बीमित राशि 89903 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित है

जिसमें किसान की हिस्सेदारी 4495.15 रुपये, धान के लिए बीमित राशि 92626 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित है जिसमें किसान की हिस्सेदारी 1852.52 रुपये, बाजरा के लिए बीमित राशि 43588 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित है जिसमें किसान की हिस्सेदारी 871.76 रुपये, मक्का के लिए बीमित राशि 46314 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित है जिसमें किसान की हिस्सेदारी 926.28 रुपये तथा मंूग के लिए बीमित राशि 40750 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित है जिसमें किसान की हिस्सेदारी 815 रुपये होगी।


इस अवसर पर डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, सहायक सांख्यिकी अधिकारी संजय, बजाज अलियान्ज बीमा कम्पनी के जिला समन्यवक पुनीत कुमार, जिला कोर्डिनेटर रविन्द्र कुमार, साख्ंियकी सहायक सुषमा रानी, सर्वेयर हरपाल सहारण तथा जसकीरत सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *