June 16, 2024

उपायुक्त ने नव-निर्वाचित नप चेयरमैन व पार्षदों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

0

टोहाना / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत

नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को आनंद प्लेस, टोहाना में किया गया, जिसमें नव-निर्वाचित नगर परिषद के चेयरमैन नरेश कुमार व सभी नगर परिषद सदस्यों को उपायुक्त प्रदीप कुमार ने पद की सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला,  अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा व एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।


कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने टोहाना शहर वासियों, नव-निर्वाचित नगर परिषद चेयरमैन व पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि सर्व समाज के लोगों ने मुझे जात-पात, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजकर जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसे पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ निभाएंगे और समान रूप से पूरे क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के विकास करवायेंगे।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद चेयरमैन व पार्षदों पर शहर के विकास का बहुत बड़ा दायित्व होता है। ऐसे में नव-निर्वाचित पार्षदों का यह कर्तव्य बनता है कि वे शहर वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए यहां की प्रमुख समस्याओं का तत्परता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि जो भी आपके वार्ड में विकास कार्य करवाये जाने हैं, उसका एस्टीमेट तैयार करें। सभी विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूरे करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि टोहाना हल्का पूरे प्रदेश में नहीं पूरे देश में विकास कार्यों में प्रथम स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमें सरकार की नीति व सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम करना है।


इस दौरान उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नव-निर्वाचित नगर परिषद चेयरमैन नरेश कुमार व वार्ड पार्षदों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करें। प्रशासन की तरफ से उनको पूरा सहयोग दिया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी नगर परिषद सदस्यों सुदेश, रोशन लाल, धर्मपाल, संजय कुमार, पवन, स्वीटी भाटिया, पूजा रानी, परवेश कुमार, पुष्पा रानी, राम कुमार, जगमेल सिंह, निखिल बंसल, सुरेश कुमार, पूजा रानी, सतीश कुमार, अशोक कुमार, सतनाम सिंह, कमलेश, नीरू, फूला देवी, सीमा, पुष्पा व राकेश कुमार को संयुक्त रूप से पद की सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एक्सईएन अमित कौशिक, ईओ संदीप सोलंकी, नगर परिषद सचिव महाबीर सिंह, मनोज बबली,  विनोद बबली, मोंटू अरोड़ा, रमेश गोयल, रिंकूमान, वेद जांगड़ा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *