June 17, 2024

कर्फ्यू में फंसे लोगों को सुंदर नगर के कारोबारी खाना खिलाकर निभा रहे सामाजिक जिम्मेदारी

0

सुंदरनगर / 29 मार्च / राजा ठाकुर

कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते फसे लोगो कक रोटी खिलाने के लिए समाजसेवी रोगों के पहल की है। सुंदरनगर के कारोबारी यहां फंसे सैकड़ो लोगो की भूख मिटा कर सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है। बंद के दौरान प्रवासियों ओर जरूरतमन्द को खाना सप्लाई किया जा रहा है।

सुंदरनगर के कारोबारी बाबू पंसारी

सुन्दरनगर के वयापारी ओर समाजसेवी एकजुट होकर प्रवासी परिवारों ओर जरूरतमंद को दिन रात खाना  पहुंचा रहे है। सुंदरनगर के व्यापारी बबू पंसारी ने  बताया कि  सभी जरूरतमनदो को  उनके  ठिकानों पर बना हुआ खाना परोसा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि खाना होटल के किचन से बनकर जा रहा है। ड्रैगन  होटल की मालकिन अनिता अपने स्टाफ के साथ सारा खाना बना रही है। अनिता सहित शहर की अनेक महिलाएं भी अपने स्तर पर खाना बनाकर दे रही है। खुशी की बात है किसी सरकारी अनुदान के  बिना ये सब चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *