June 17, 2024

पक्का बिल न दिखाने वालों पर होगी सख्त कारबाई।

0

फ़तेहपुर स्थित सब्जी की दुकान का निरीक्षण करते हुए निरीक्षक

फ़तेहपुर / 31 मार्च / रीता ठाकुर

कोबिड 19 के के कहर से बचने के लिये लगाये गए कर्फ्यू दौरान कोई भी सब्जी विक्रेता मनमानी के दाम न बसूल पाए। इसके लिए उपमंडल फ़तेहपुर प्रशासन ने सब्जी सब्जी विक्रेताओं को अपनी -अपनी दुकानों पर प्रतिदिन रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही किस मंडी से सब्जी ली जाती है वहां का पक्का बिल भी अपने पास रखने के निर्देश दिए।

उपमंडल अधिकारी फ़तेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा के निर्देशों पर खाद्य एबं आपूर्ति निरीक्षक फ़तेहपुर सुरेन्द्र राठौर ने मंगलवार को फ़तेहपुर स्थित सब्जी की दुकानों का ओचक निरीक्षण किया ब उन्हें पक्के बिल अपने पास रखने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन रेट लिस्ट भी लगाने की बात कही। वहीं इससे पूर्ब मीडिया की छानबीन में पता चला कि फ़तेहपुर की ज्यादातर सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट ही नही लगाई गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *