June 17, 2024

बरोट बासियों ने राशन इकट्ठा कर प्रशासन के किया सुपुर्द।

0

फ़तेहपुर / 31 मार्च / रीता ठाकुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फ़तेहपुर के लोग कोबिड 19 दौरान लगाई गई एमरजेंसी में खुलकर मानबता का परिचय देते हुए हर तरह से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसी के तहत सोमबार को पंचायत बरोट के लोगों ने भांति -भांति का राशन इकट्ठा कर प्रशासन के सुपुर्द किया। ताकि ऐसी आपातकालीन स्थिति में क्षेत्र के गरीब तबके ब झुक्की झोपड़ी में रहने बाले प्रबासी लोगों का पेट भरा जा सके। खाद्य एबं आपूर्ति निरीक्षक फातं सुरेन्द्र राठौर ने बताया गाँबबासियों दबारा इकट्ठे किये गए राशन को फिलहाल फ़तेहपुर स्थित अंबेडकर भबन में रखा गया है जिसे जानकारी मिलते ही जरूरतमंदों व् प्रबासियो में बांट दिया जाएगा। बता दें सोमवार को देश में लगे लॉकडाऊन का छठा दिन रहा। वहीं उपमंडल फ़तेहपुर में अभी तक लोगों दबारा ही मानबता दिखाते हुए प्रबासियो के साथ-साथ जरूरतमंदों तक राशन प्रशासन के माध्यम से पहुचाया गया है। सूत्र बताते हैं अभी तक सरकार की तरफ से राशन की कोई भी खेप फ़तेहपुर नही पहुचाई गई है जिससे प्रबासियो सहित जरूरतमंदों तक राशन पहुचाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *