June 2, 2024

गांव, गरीब का विकास तथा गौवंश संवर्धन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता-वीरेंद्र कंवर

0

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 90 लाख रुपये के शिलान्यास एवं घोषणाएं

सोलन / 17 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायत राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव तथा गरीब जन तक अधोसंरचना का लाभ पहुंचाने और भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग गाय के संवर्धन एवं गौवंश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वीरेंद्र कंवर आज सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगतपुर के गांव बनियाला, ग्राम पंचायत कश्मीरपुर के कटीरड़ू माजरा तथा ग्राम पंचायत भोगपुर स्थित महादेव गौशाला में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इससे पूर्व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 90 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया एवं घोषणाएं की। उन्होंने ग्राम पंचायत जगतपुर के बनियाला में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री लोकभवन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर बनियाला गांव में तूड़ी शेड के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने ग्राम पंचायत कश्मीरपुर के कटीरड़ू माजरा गांव में 05 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने ग्राम पंचायत नवाग्राम में पंचायत घर से मेलाराम के आवास तक 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले संपर्क मार्ग का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भोगपुर के बोथुआं में 07 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्र भवन तथा ग्राम पंचायत भोगुपर स्थित महादेव गौशाला में 08 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी। उन्होंने महादेव गौशाला में तूड़ी शेड के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव को पूर्ण सुविधायुक्त इकाई बनाने की दृष्टि से योजनाबद्ध कार्य कर रही है। गांव के विकास के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश के सभी गांवों को बेहतर संपर्क सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आमजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की जा रही हैं। वृद्धावस्था पैंशन की आयुसीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने के निर्णय से 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए हैं वहीं वर्तमान में 3.56 लाख से अधिक वृद्ध जनों को प्रतिमाह 1500 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जा रही है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए सिरमौर जिला के कोटला बड़ोग में 1.52 करोड़ रुपए, सोलन जिला के हाड़ा-कुण्डी में 2.97 करोड़ रुपए की लागत से तथा ऊना जिला के थानाकलां खास में 1.69 करोड़ रुपए की लागत से काउ सेंचुरी निर्मित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में भी शीघ्र ही इस दिशा में कार्य आरंभ किया जाएगा। प्रदेश में गौ सदनों के निर्माण व विस्तार के लिए 1.20 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि गौवंश बेसहारा न रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ सेवा को सर्वोत्तम माना गया है और इस दिशा में आमजन का सहयोग आवश्यक है।

उन्हांेने इससे पूर्व लोगों की जन समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों को निर्देश दिए कि विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें और तालाब तथा चैकडेम जैसी जल संरक्षण योजनाओं का आंकलन शीघ्र तैयार करे और इन कार्यों को मनरेगा के तहत करवाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, ऊना के जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, बीडीसी नालागढ़ के अध्यक्ष गुरबक्श चौधरी, नालागढ़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, ग्राम पंचायत पंजेहरा के प्रधान हरमेश, ग्राम पंचायत कश्मीरपुर की प्रधान अमरजीत कौर, उपप्रधान गुरमुख सिंह, बीडीसी सदस्य संजीव चौधरी, नवाग्राम पंचायत की प्रधान सुशीला देवी, उपप्रधान लज्जा राम, बीडीसीस सदस्य बलबीर सिंह, ग्राम पंचायत भोगपुर के प्रधान बिमल कुमार चौधरी, नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान विद्या रतन चौधरी, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, बीडीओ नालागढ़ राजकुमार, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. भारत भूषण गुप्ता, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *