June 16, 2024

बद्दी में भीषण आग, 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

0

सोलन / 21 मई / न्यू सुपर भारत

बद्दी के समीप ग्राम पंचायत थाना के अंतर्गत एक स्क्रैप यार्ड में आज दिन के समय अचानक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि पूरे इलाके में धुआं फ़ैल गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग मंगलवार सुबह 11 बजे लगी।

गोदाम में कीमती कबाड़ की चीजे रखने के लिए बनाए गए शेड भी जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग के बद्दी कार्यालय से गाड़ियों के अलावा नालागढ़ से भी गाड़ियां मंगवाई गई हैं। कुछ निजी कंपनियों ने भी गाड़ियां भेजीं हैं.

अग्निशमन अधिकारी बद्दी हेमराज ने कहा कि सूचना मिलते ही हम स्क्रैप कपंनी एम रफ एंटरप्राईजिस थाना पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। कोई हताहत नहीं हुआ और हमारी टीमें आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *