June 16, 2024

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट ने बीडीसी कण्डाघाट के नव निर्वाचित सदस्यों व प्रधानों-उप प्रधानों को दिलाई शपथ

0

सोलन / 28 जनवरी / राजन चब्बा

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. संजीव धीमान ने आज कण्डाघाट स्थित राजकीय महाविद्यालय में खण्ड विकास समिति कण्डाघाट के सभी 15 नव निर्वाचित सदस्यों एवं विकास खण्ड कण्डाघाट की सभी 26 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उप प्रधानों को शपथ दिलाई।

 
डाॅ. संजीव धीमान ने सर्वप्रथम खण्ड विकास समिति कण्डाघाट के 15 नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। तदोपरांत सभी 26 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उप प्रधानों को शपथ दिलाई गई।
 उपमण्डलाधिकारी ने इस अवसर पर बीडीसी कण्डाघाट के नव निर्वाचित सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उप प्रधानों को बधाई देते हुए आशा जताई कि लोकतन्त्र की महत्वपूर्ण इकाई पंचायती राज संस्थाओं के लिए चुने गए सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विकास को नए आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी के सहयोग से विकास की परिकल्पना को साकार करने में योगदान देना होगा।


प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य डाॅ. राजेश कश्यप, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला भाजपा महासचिव नंदराम कश्यप, जिला भाजपा उपाध्यक्ष गुरविन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट एचसी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *