June 16, 2024

भोरंज में प्रधानों-उपप्रधानों और बीडीसी सदस्यों को दिलाई शपथ

0

हमीरपुर / 28 जनवरी / राजन चब्बा



विकास खंड भोरंज की कुल 39 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों-उपप्रधानों और पंचायत समिति के कुल 21 वार्डों के सदस्यों को वीरवार को शपथ दिलाई गई। भोरंज के मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित अलग-अलग शपथ ग्रहण समारोहों में एसडीएम राकेश शर्मा ने पहले नवनिर्वाचित प्रधानों-उपप्रधानों को शपथ दिलाई।

इसके बाद पंचायत समिति के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोहों में खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *