June 17, 2024

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिमला द्वारा गत सायं 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित

0

शिमला / 19 मार्च / एन एस बी न्यूज़

आरसेटी निदेशक राकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिमला द्वारा गत सायं 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण मुख्य रूप से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत खटनोल, विकासखंड बसंतपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें समूह की 26 महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर जिला ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन के इस प्रशिक्षण का आयोजन पहली बार किया गया है, जिससे हिमाचल में चलाई जा रही मधु विकास योजना को बढ़ावा मिलेगा और समूह में महिलाएं इसे स्वरोजगार के रूप में शुरू कर सकेगी।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने मधुमक्खी पालन से जुड़ी जानकारियां गहनता से प्राप्त की, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं को मधुमक्खी पालन से जुड़े विषय एवं उद्यमिता विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को सांझा किया गया।

उन्होंने बताया कि यूको बैंक नाॅटीखड्ड के प्रबंधक मनोज वर्मा ने बैंकिंग के संबंधित महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे पीएमईजीपी, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया।

इस अवसर पर बागवानी विभाग से मधुमक्खी विषय विशेषज्ञ ज्ञान सिंह वर्मा, यूको आरसेटी बिलासपुर के पूर्व निदेशक रविंदर, मास्टर ट्रेनर सुरेश शर्मा एवं पल्लवी पटियाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *