June 17, 2024

हिमाचल में घरेलू व विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध

0

वैध परमिट के बिना सचिवालय में प्रवेश पर पाबंदी

शिमला / 19 मार्च / एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर राज्य में घरेलू और विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ जमा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही आवश्यक कदम उठाए हैं। सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च, 2020 तक बंद कर दिया गया है तथा सभी प्रकार के मेलों, उत्सवों, खेल प्रतियोगिताओं और ऐसे अन्य आयोजनों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, जहां अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में घरेलू व विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर यह पाबन्दी आगामी आदेशों तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *