May 5, 2024

Ranji Trophy 2024 : रणजी में टूटा 78 साल पुराना रिकॉर्ड,10-11 नंबर के बल्लेबाजों ने जड़े शतक

0
Ranji Trophy 2024 Mumbai vs Baroda Ranji Trophy

27 फरवरी / न्यू सुपर भारत

Ranji Trophy 2024 : 2023-24 रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच मुंबई और बड़ौदा (Mumbai vs Baroda Ranji Trophy) के बीच खेला जा रहा है। इस खेल में अद्भुत नज़ारे देखने को मिले. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कम ही हुआ है और 10वें और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों ने शतक लगाए हों. ये नजारा मुंबई और बड़ौदा के बीच मैच के दौरान हुआ. मुंबई के तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे ने 10 और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया।

दरअसल, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए। इसके बाद बड़ौदा ने पहली पारी में 348 रन बनाए. दूसरी पारी में मुंबई ने ऑल आउट होने तक 569 रन बनाए. इस दौरान तनुश 10वें और तुषार 11वें बल्लेबाज थे। तनुश ने 129 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. तुषार ने 129 गेंदों पर 123 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए.

तुषार और तनुश ने करीब 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1946 में, भारतीय खिलाड़ी चंदू सरवटे और शूते बैनर्जी ने सरे के खिलाफ 10 और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाए। अब तुषार और तनुश ने भी यही कारनामा कर दिखाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *