June 16, 2024

राजेश चब्बा और भजन सिंह मान ,बने नगर परिषद सन्तोषगढ़ के मनोनीत पार्षद ।।

0

RAJESH KUMAR CHABBA

ऊना / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

BHAJAN SINGH MAAN

नगर परिषद सन्तोषगढ़ के वार्ड नम्बर 6 से कई बार पार्षद रह चुके पूर्व पार्षद शाम लाल चब्बा और पूर्व पार्षद श्रीमती अशोक कुमारी के छोटे बेटे राजेश चब्बा को प्रदेश सरकार ने नगर परिषद सन्तोषगढ़ से पार्षद मनोनीत किया है । इसके अलावा कई बार पार्षद रह चुके व पूर्व उपप्रधान भजन सिंह मान, वार्ड नम्बर 3 से पार्षद रहे एडवोकेट के डी शर्मा और भाजपा के बरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश सैनी को भी हिमाचल प्रदेश सरकार ने नगर परिषद सन्तोषगढ़ के पार्षद मनोनीत किया है ।।

प्रदेश सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है । इसकी पुष्टि करते हुए ऊना सदर से 3 बार विधायक रहे छठे वित्तायोग के चेयरमैन सतपाल सिंह सत्ती ने की है । नगर परिषद सन्तोषगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा की गई इन नियुक्तियों से नगर में खुशी का माहौल है । नगर में इन 4 पार्षदों के मनोनयन की खबर फैलते ही सरकार द्वारा मनोनीत किए गए पार्षदों को बधाईयां देने वालों के फोन उनको लगातार दनदनाने लगे ।

भाजपा कार्यकत्ताओं ने इन चार पार्षदों के मनोनयन को लेकर सतपाल सत्ती का आभार जताया है और इसे नगर में भाजपा को मजबूती दिलाने वाला सराहनीय कदम बताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *