June 17, 2024

विदेश से आने वालों पर पंजाब पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर

0

जानकारी देते थाना प्रभारी पवन चौधरी

*कैनेडा से आई महिला को 14 दिनों तक घर में ही रहने के दिए आदेश **उपमंडल नंगल के शहरी व देहाती क्षेत्रों में विदेशों से आए है 70 लोगों पर पैनी नजर :–पवन चौधरी

नंगल / 22 मार्च / कर्ण चोपड़ा

देश के उपरांत पंजाब को भी अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व पंजाब पुलिस किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नजर नही आ रहा।स्वास्थ विभाग व पुलिस प्रशासन को जिला प्रशासन की और से सख्त आदेश जारी किए गए है कि जो भी क्षेत्र वासी विदेश से वापस भारत आत है उस पर पैनी नजर रखी जाए और थोड़ी से भी शंका होने से उसे डाक्टरों की निगरानी में इंसुलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाए।

गत दिवस भी स्थानीय मोहल्ला राजनगर में कैनेडा से आई एक महिला का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने महिला के घर पंहुच कर महिला की गहनता से जांच की और उसे 24 दिनों तक घर से बाहर ना निकलने की बात कहते हुए चेतावनी भी दी कि अगर उसने स्वास्थ्स विभाग के दिशा निदे्रशों को ना माना तो सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। फिलहाल मोहल्ले में इस बात को लेकर भय का महौल बना हुआ है।

क्या कहा थाना प्रभारी ने:—-जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर पवन चौधरी से सम्पर्क किया तो उन्होने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उपमंडल नंगल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ७० से भी अधिक लोग है जो हाल ही में विदेशें से वापस भारत लौटे है और इन सभी की गहनता से जांच की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *