June 17, 2024

लोगों ने प्रधानमंत्री के अह्वान पर उत्साह के साथ खडक़ाई थालियां

0

एक परिवार थालियों को बजाते हुए व नंगल मंडल भाजपा के अध्यक्ष के नेतृत्व में थालियों को खडक़ाते लोग

नंगल / 22 मार्च / कर्ण चोपड़ा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर शाम पांच बजे लोगों ने पांच मिंट के लिए अपने अपने घरों के मुख्य द्वार पर खड़े हो कर थालियों व खडक़ाले बजा कर कोरोना वायरस के बावजूद अपनी डयूटी ईमानदारी से निभाने वाले डाक्टरों, पुलिस कर्मियों व प्रेस से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया। पांच बजते ही बीबीएमबी ने पांच बजने का संकेत देते हुए हूटर भी बजाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *