May 25, 2024

पल्स पोलियो अभियान के तहत शिमला शहरी क्षेत्र में 38 बूथ व 3 मोबाइल टीमों के माध्यम से 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को पिलाई जाएगी दवाई

0

शिमला, 12 फरवरी ,न्यू सुपर भारत


14 से 16 फरवरी, 2021 तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान के तहत शिमला शहरी क्षेत्र में 38 बूथ व 3 मोबाइल टीमों के माध्यम से 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चैपड़ा ने शिमला शहरी क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यों की टीम का निर्माण किया गया है, जो सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।


उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अभियान के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर डाॅ. मुनीष सूद ने उपस्थित सदस्यों को पल्स पोलियो अभियान की बारीकियों के बारे में अवगत करवाया।
बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, शिक्षा, नर्सिंग काॅलेज के अधिकारी व कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *