June 16, 2024

विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने वर्चुअल माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

0

टोहाना / 07 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तथा उपमंडलाधीश चिनार चहल ने वीरवार को नागरिक हस्पताल में पीएम केयर फंड से लगे 200 एलपीएम आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, ओटी, कोविड वार्ड व आइसोलेशन वार्ड सहित पूरे हस्पताल का निरीक्षण भी किया

उन्होंने कहा कि यह आक्सीजन प्लांट कोविड-19 तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए आक्सीजन संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए अच्छी मुहिम है। उन्होंने कहा इन्सीटुटनल डिलीवरी के लिए यहां पर काफी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि महिलाओं को इन्सीटुटनल डिलीवरी के लिए आगे आना चाहिए जिससे बच्चे व महिला के स्वास्थ्य ध्यान रखा जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है उनका लाभ उठाए।

इस अवसर पर एसएमओ डॉ हरविंद्र सिंह सागु ने कहा कि यह आक्सीजन प्लांट स्थानीय विधायक देवेन्द्र सिंह बबली के प्रयासों से लग पाया है। विधायक वर्चुअल माध्यम से प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का होना क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि आज देश में पीएम केयर फंड से लगे आक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किये गए हैं। इस मौके डॉ. सचिन, डॉ. कुणाल, नीलम, राजकुमार, रमन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *