May 25, 2024

मास्क पहनने में लोग लापरवाही न बरतें:

0

एस.पी. रविन्दरपाल सिंह संधूसैशन चौक में ज़रूरतमंदों को बाँटे मास्क

होशियारपुर / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजऱ जि़ला पुलिस ने लोगों से अपील की कि मास्क पहनें और अन्य ज़रूरी अहतियात बरतने में कोई लापरवाही न की जाए, क्योंकि सावधानियों की सही पालना करने से ही कोरोना वायरस को असरदार ढंग से रोकने में सहायक हो सकती है। स्थानीय सैशन चौक में ज़रूरतमंदों को जि़ला पुलिस द्वारा मास्क बाँटते हुए एस.पी. (डी) रविन्दरपाल सिंह संधू ने लोगों से अपील की कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजऱ समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों की यथावत पालना यकीनी बनाई जाए, जिससे इस वायरस को और फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड सम्बन्धी हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ पुुलिस द्वारा बनती कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज अलग-अलग स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के 130 के करीब चालान भी काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि जि़ले में रात 11 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक क$फ्र्यू जारी है और क$फ्र्यू का उल्लंघन न की जाए। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी अब तक 45 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस मौके पर डी.एस.पी. माधवी शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कैप्शन: एस.पी. (डी) रविन्दरपाल सिंह संधू सैशन चौक में लोगों को मास्क बाँटते और कोरोना वायरस सम्बन्धी जागरूक करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *