June 17, 2024

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी एवं उनकी टीम द्वारा मण्डी शहर में कुल 25 दुकानों के निरीक्षण किये गए

0

मंडी / 23 मार्च / एन एस बी न्यूज़ जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी एवं उनकी टीम द्वारा मण्डी शहर में कुल 25 दुकानों के निरीक्षण किये गए एवं वहां पर मूल्य सूचियों तथा स्टाॅक की उपलब्धतता की जांच भी की गई।

मौका पर उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि वे हड़बड़ी में खरीददारी न करें क्योंकि सब्जियों, दूध, राशन व दवाईयों की दुकानें खुली रहेंगी। खाद्यान्नों की भी जिला में कोई कमी नहीं है। दुकानदारों को भी जिला दण्डाधिकारी द्वारा तय की गई दरों अुनसार ही आवश्यक वस्तुऐं लोगों को बेचने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। सभी लोगों से आवाहन किया जाता है कि वे घबरायें नहीं तथा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *