June 17, 2024

एसडीएम मंडी सदर कार्यालय ने जारी किया मोबाइल नंबर

0

मंडी / 23 मार्च / एन एस बी न्यूज़

एसडीएम सदर कार्यालय ने लोगों की सहुलियत के लिए मोबाइल नंबर 8894226207 जारी किया है । एसडीएम निवेदिता नेगी ने कहा की लोग किसी प्रकार की सहायता, जानकारी, सूचना या स्पष्टीकरण के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905-225207 के अलावा जारी मोबाइल नम्बर पर भी कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये मोबाइल नम्बर चौबीसों घन्टे क्रियाशील रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *