May 24, 2024

जि़ला लोक संपर्क कार्यालय, होशियारपुर नगर पालिका चुनाव: पुलिस द्वारा सख़्त सुरक्षा बंदोबस्त-एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लिया जायज़ा

0

पुलिस फोर्स को मुस्तैद रहने के लिए कहा चुनाव के दौरान अमन-सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए 2000 से अधिक पुलिस मुलाजि़म रहेंगे तैनात

होशियारपुर,13फरवरी ,न्यू सुपर भारत

जि़ले के अंदर कल 14 फऱवरी को हो रहे नगर पालिका चुनाव के मद्देनजऱ वोटें सुचारू ढंग से डालने को सुनिश्चित बनाने और अमन-सुरक्षा को पूर्ण तौर पर कायम रखने के लिए आज एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने विभिन्न स्थानों का दौरा करके सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया और पुलिस फोर्स को पूरी तरह मुस्तैद रहने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि जि़ला पुलिस द्वारा सुरक्षा के ज़रुरी बंदोबस्त किए गए हैं, जिससे अमन-शांति बरकरार रखी जा सके।  गढ़शंकर, माहलपुर, होशियारपुर शहर के अंदर विभिन्न स्थानों का दौरा करने के मौके पर नवजोत माहल ने बताया कि वोटरों द्वारा अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से किए जाने को यकीनी बनाने के लिए जि़ला पुलिस पूर्ण तौर पर वचनबद्ध है। पुलिस के जवानों को अपनी ड्यूटी समर्पण भावना और लगन के साथ निभाने के आदेश देते हुए एस.एस.पी. ने उनको मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था को हर हाल में बरकरार रखने और असामाजिक तत्वों के साथ किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के लिए कहा, जिससे वोटों का काम अमन-चैन के साथ पूरा किया जा सके।  पुलिस द्वारा जि़ला स्तर पर किए गए पुख़्ता प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए नवजोत सिंह माहल ने मतदान के मद्देनजऱ जि़लों में 2000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 4 एस.पीज़, 14 डी.एस.पीज़, 15 एस.एच.ओज़ आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी घटना के लिए जि़म्मेदार लोगों के साथ पूरी सख़्ती से निपटा जाएगा।  इस मौके पर एस.पी. (डी) रविन्दरपाल सिंह संधू और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।कैप्शन: एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल वोटों के मद्देनजऱ सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लेने के मौके पर पुलिस अधिकारियों/मुलाजि़मों को संबोधन करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *