June 16, 2024

जिला के विभिन्न स्थानों पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन -कोरोना महामारी के शिकार हुए दिवंगतों की आत्मिक शांति के लिए रखा मौन, दी श्रद्धांजलि

0

फतेहाबाद / 05 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शनिवार को ऐतिहासिक चिल्ली झील हेरिटेज पार्क में कोरोना महामारी के शिकार हुए दिवगंतो की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ-साथ कोरोना बीमारी से अस्पतालों और घरों में अभी भी इलाज करवा रहे लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।


शनिवार को स्वास्थ्य विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेते हुए दो मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके अलावा फतेहाबाद, भट्टू, टोहाना आदि अनाज मंडी, बस अड्डा, सब्जी मंडी स्थानों पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा है कि इस कोरोना महामारी के संकटकालीन समय के दौरान बहुत से लोगों ने अपनी जान गवाई है, जिसके लिए हम उनकी आत्मिक शांति के लिए भगवान से आज 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की है। वहीं जो अभी भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं उनके भी जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के संकटकालीन समय के दौरान हमारे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्टाफ नर्स, जीडीए, स्वीपर, फ्रंट लाइन वर्कर सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका में बहुत अच्छा कार्य किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। इसके साथ-साथ जिलावासियों ने भी साहस व धैर्य का परिचय देते हुए इस कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला किया है। नागरिकों ने सरकार व प्रशासन का सहयोग किया है, इसके लिए उन्होंने उनका आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना, एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. सुजाता बंसल, डॉ. विष्णु मित्तल, एक्सइएन अमित कौशिक, आशीष वधवा, जेई सुखविंद्र धुडिय़ा, बलविंद्र सिंह, अंकित संधू, दलीप सिंह भादू, मोहम्मद अलियास, एडवोकेट सुशील गुप्ता, उमंग सरदाना, विशाल असीजा, अमित कुक्कड, धीरज जताना, मधुर बजाज, सागर, राहुल, जलेश ठक्कर, जतिन नागपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *