May 19, 2024

रोड सेफ्टी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने बारे जागरूक

0

फतेहाबाद / 17 नवंबर / न्यू सुपर भारत

चौ. मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में महिला प्रकोष्ठ एवं रोड सेफ्टी प्रकोष्ठ के सौजन्य से रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सब इंस्पेक्टर हेतराम ने छात्राओं को सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया। साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम व नशे की रोकथाम से संबंधित जानकारी देते हुए छात्राओं को टोल फ्री नंबर नंबर नोट करवाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी समस्या होने पर वे सहायता प्राप्त कर सकें।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने छात्राओं को संबोधित किया और कार्यक्रम में दी जा रही सूचनाओं को अपने जीवन में लागू करने के लिए कहा। कार्यक्रम में यातायात पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर भागमल, एसआई भूप सिंह, महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू, असोसिएट प्रोफेसर लखबीर कौर व गुरनाम चंद, डॉ. कविता, डॉ. पूजा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *