May 25, 2024

माननीय जज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ राज मोहन सिह ने किया औचक निरीक्षण

0

अम्बाला / 04 मार्च / न्यू सुपर भारत

माननीय जज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ राज मोहन सिह नारायणगढ़ पहुचे जहां सुश्री नीरजा कुलवंत कलसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश, अम्बाला, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला दुशयंत चौधरी, सुश्री सुमित्रा कादयान, सुश्री मोनिका जांगड़ा, ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेस व सुमित प्रकाश चौधरी, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, नरायणगढ ने उनका स्वागत किया। उन्होने उपमण्डलीय अदालतों का निरीक्षण किया और बच्चों के लिए किंडरगार्डन उद्दघाटन किया। उन्होने बार एसोसिएशन, नारायणगढ के अधिवक्तओं व सदस्यों से भी बातचीत की।

बाद दोपहर उन्होने बार एसोसिएशन, अम्बाला के अधिवक्ताओं से बातचीत की व जनहित हेतू जिला न्यायालय, अम्बाला मे स्थापित असुरक्षित गवाहों के लिए केंद्र का उदघाटन किया। उन्होने केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे बंद कैदियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया व रसोईघर तथा मैडिकल सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस मौका पर उनके साथ सुश्री नीरजा कुलवंत कलसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश, अम्बाला, सौरभ गुप्ता, सी जे एम, अम्बाला व दुशयंत चौधरी, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला व अन्य ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेस भी उपस्थित थे।

इसके उपरांत माननीय न्यायाधीश, सुधारगृह, अम्बाला पहुचें। उनके साथ सुश्री नीरजा कुलवंत कलसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश, अम्बाला, सौरभ गुप्ता, सी जे एम, अम्बाला व दुशयंत चौधरी, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला भी उपस्थित थे। सुधारगृह मे पहुचने पर सुपरिंटेंडेंट, सुधारगृह, अम्बाला ने उन्हे पौधा देकर सम्मानित किया। सुधारगृह मे रह रहे बच्चों ने पंजाबी गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सुश्री रंजीता, अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति, अम्बाला, सुश्री सुमन, जिला बाल कल्याण समिति, अम्बाला व सुश्री ममता, बाल सरंक्षण यूनिट, अम्बाला द्वारा सुधारगृह की गतिविधियों से अवगत करवाया गया।

 माननीय न्यायाधीश ने सुधारगृह, अम्बाला का निरीक्षण किया व पौधारोपण भी किया। माननीय न्यायाधीश ने वहा पर रह रहे बच्चों को मिल रही सरकारी सुविधाओं का जायजा लिया और संतुष्टि जताई। उन्होने बाल कल्याण विभाग के सौजन्य से बच्चों को ड्राईंग किट, वालीवाल किट व कैरमबोर्ड प्रदान करे ताकि वे अपनी उर्जा को सही दिशा मे प्रयोग करे।  इसके बाद सभी न्यायिक अधिकारियों से बातचीत की व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।बाद दोपहर दुशयंत चौधरी, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने जेल लोक अदालत का आयोजन किया व लोक अदालत मे रखेे मुकदमों मे से योग्य पाए गए मुकदमों मे निर्धारित शर्तो पर बंदियों का रिहा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *