May 24, 2024

नये मतदाता ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे कर सकते है आवेदन- विशाल शर्मा

0

मंडी / 9 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता स्वीप के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र व शैक्षणिक संस्थान में मतदाता जारूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। मंगलवार को सहायक रिटर्रि्नंग अधिकारी विशाल शर्मा द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आईटीआई डडौर के प्रशिक्षुओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाया तथा उन्होंने आने वाले सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। 

उन्होंने बताया कि जो युवा 1 अप्रैल, 2024 तक 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे है तो उन्हें लोक सभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार है। नये मतदाता ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते है या बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 भर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को परिचय पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पर पहुंचने की सुविधा प्रदान की है। 

उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अधिक-से-अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में शामिल करें। उन्हांेने कहा कि युवा मतदाता के सहयोग से हीं बल्ह विधान सभा में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 7 वें चरण में 01 जून, 2024 को मतदान किया जाएगा, इतना समय समस्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिए काफी है। सभी के सहयोग से मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *