May 18, 2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को करेंगे अमृत सरोवर की 60 परियोजनाओं का उद्घाटन : कैबिनेट मंत्री

0

टोहाना / 23 जनवरी / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 24 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव डूल्ट में प्रदेश की 60 अमृत सरोवर परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि अमृत सरोवर परियोजना जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदेश के 41 करोड़ रुपये की लागत के 60 तालाबों का सुधारीकरण और नवीनीकरण किया गया है, जिनका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री गांव डूल्ट में अमृत सरोवर तालाब व ई-लाइब्रेरी का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने बताया कि 60 परियोजनाओं में से 31 परियोजनाएं जिला फतेहाबाद और विशेष टोहाना विधानसभा क्षेत्र की है। इन परियोजनाओं में 21 करोड़ रुपये की लागत के गांव डूल्ट, घोटडू, धौलू, चंदड़ कलां व खुर्द, ठरवा, फतेहपुरी, कमालवाला, सिधानी, रत्ताथेह, गुल्लरवाला, रत्ताखेड़ा, इंदाछोई, नागपुर, हसंगा, बोस्ती, बुआन, ढाणी भोजराज, लहरियां, नाढोड़ी, डांगरा, चितैण, गाजुवाला, जमालपुर शेखां, जापतेवाला, कुलां, लोहाखेड़ा, नांगली, पिरथला के अमृत सरोवर तालाब शामिल है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों नूंह के 7, चरखी दादरी व झज्जर के 6-6, हिसार के 4, भिवानी के 3 व कैथल, महेंद्रगढ़ व पंचकूला के एक-एक अमृत सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *