June 17, 2024

फ़तेहपुर में कोई भी भूखा न रहे इसके लिये जनसेवक आये सामने, बांटा राशन

0

प्रबासी मजदूरों को खाने पीने का सामान देते भांमस नेता व अन्य

फतेहपुर / 27 मार्च / रीता ठाकुर

 
कोरोना बायरस के मद्देनजर हिमाचल में लगाये गए कर्फ्यू दौरान उपमंडल फ़तेहपुर का कोई भी ब्यक्ति भूखा न रहे इसके लिये जन सेवको ने कदम बढ़ाते हुए खाने पीने का सामान वितरित करना शुरू कर दिया है जिसके शुक्रबार को पड़ती पंचायत पटटा जाटियां के प्रधान संजय कुमार ने पंचायत के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन वितरित कर जहां इंसानियत की मिसाल पेश की तो वहीं भांमस प्रदेश उपाध्यक्ष एबं पंचायत हाड़ा निबासी मदन राणा ने अपने सहयोगियों सहित फ़तेहपुर के मोच ब बनाल में रह रहे प्रबासी मजदूरों को खाने -पीने का सामान वितरित किया।

राशन वितरित करते प्रधान पटटा जाटियां।

इस मौके पर उनके साथ खाद्य एबं आपूर्ति निरीक्षक फ़तेहपुर सुरेन्द्र राठौर ने भी स्बेछा से सहायता कर मानबता का परिचय दिया। वहीं थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने भी जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए लोगों को भी इस आपात कालीन स्थिति में आगे बढ़ते हुए जरूरतमंदों की भूख मिटाने का आहबान किया। फोटो कैप्शन –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *