May 25, 2024

ग्रामीण निगरानी कमेटी बनाकर रखे विकास कार्यो की गुणवत्ता पर नजर :देवेन्द्र सिंह बबली

0

टोहाना / 11 मार्च / न्यू सुपर भारत

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों की निगरानी संबंधित गांवों के नागरिकों को करनी होगी ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। विकास कार्यों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए।    विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली शनिवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर 4 करोड़ रुपये की लागत से बने 31  परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर विकास एवं पंचायत मंत्री का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

उन्होंने दिवाना, मुस्साखेड़ा, शकरपुरा, मुंदलिया, चांदपुरा, सिधानी, साधनवास, तलवाडी, तलवाडा, जाखल, नढैल, म्योंद खुर्द एवं म्योंद कलां में 31 परियोजनाओं का उद्घाटन कर क्षेत्र वासियों को विकास कार्यो की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम नागरिक जागरूक बने सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए दिया गया पैसा सही जगह पर विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक लगाया जा रहा है यह सुनिश्चित करे। उन्होंने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर किसी भी विकास कार्य में कोताही नजर आती है तो पंचायत प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी के पास शिकायत करे। उन्होंने कहा कि फिर भी निगरानी कमेटी कार्य से संतुष्ट नहीं है तो व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।    4 करोड़ रुपये की इन 31 परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन:-गांव चांदपुरा में 23 लाख 88 हजार रुपये से शकरपुरा चांदपुरा रोड से भुरथली की ढाणी तक आईएलपीबी रास्ते का निर्माण, 4 लाख 74 हजार रुपये से मेन रोड से पोहला पुत्र करतार सिंह के घर नजदीक जोहड़ तक आईएलपीबी रास्ते का निर्माण व 8 लाख 49 हजार रुपये से मेन रोड से शमशान घाट तक आईएलपीबी रास्ते का निर्माण, गांव दीवाना में 6 लाख 86 हजार रुपये से जीत पुत्र प्यारा सिंह ढाणी से पसमीत पुत्र जोगिंदर की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, जाखल में 9 लाख 58 हजार रुपये  से के एम स्कूल से न्यू बाजीगर बस्ती तक रास्ते का निर्माण,

गांव म्योंद कला में 10 लाख 56 हजार रुपये से मेन रोड से मनदीप पुत्र जसबीर सिंह के खेत तक रास्ते का निर्माण व 40 लाख 41 हजार रुपये से जाखल भुना रोड से हरिराम पुत्र मंगत के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, गांव म्योंद खुर्द में 7 लाख 6 हजार रुपये से महेंद्र सिंह के खेत से बूटा सिंह के खेत 5861 तक रास्ते का निर्माण, 10 लाख 80 हजार रुपये से प्रकाश के खेत से मलकीत सिंह के खेत 5862 तक रास्ते का निर्माण व 29 लाख 91 हजार रुपये से महेंद्र पुत्र मुख्तयार के घर से हरपाल पुत्र प्रकाश घर तक आईएलपीबी फिरनी का निर्माण, गांव मुसाखेड़ा में 5 लाख 62 हजार रुपये से नछतर सिंह पुत्र मंगल सिंह के खेत से नहर तक रास्ते का निर्माण, गांव नढ़ेल में 14 लाख 73 हजार रुपये से दर्शन सिंह के खेत से जगतार सिंह के खेत तक रास्ते का निर्माण,

गांव साधनवास में 4 लाख 54 हजार रुपये से कालिया रोड से सतनाम सिंह पुत्र बलकार सिंह के खेत तक 5699 रास्ते का निर्माण, 31 लाख 73 हजार रुपये से लाला पीर से गोल्डी सिंह के खेत तक रास्ते का निर्माण व 9 लाख 31 हजार रुपये से सिधानी रोड से गजे सिंह पुत्र बारु राम के खेत तक रास्ते का निर्माण करवाया गया है।  इसी प्रकार से गांव शकरपुरा में 3 लाख 6 हजार रुपये से रताथेह रोड से बलविंदर की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, 13 लाख 69 हजार रुपये से रताथेह रोड से शमशान घाट तक आईपीबी रास्ते का निर्माण, 12 लाख 48 हजार रुपये से मयोंद कला रोड से घग्घर नदी तक रास्ते का निर्माण, 33 लाख 99 हजार रुपये से शकरपुरा ढेर रोड से पीर बाबा तक रास्ते का निर्माण व 6 लाख 31 हजार रुपये से जोहड़ की चारदीवारी का निर्माण,

गांव सिधानी में 14 लाख 65 हजार रुपये से मेन रोड से बिंदी पुत्र रामबीर के खेत तक रास्ते का निर्माण, 19 लाख 77 हजार रुपये से कालिया रोड से लेकर बाली राम के खेत तक ईंटो का रास्ता निर्माण, 3 लाख 36 हजार रुपये से संजू के घर से लेकर लीला राम के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, 9 लाख 8 हजार रुपये से रिंकू के घर से अमीर सिंह के घर तक आईपीबी गली का निर्माण, 17 लाख 19 हजार रुपये से मेन रोड से लेकर बाबा राजपुरी डेरा तक आईपीबी गली का निर्माण व 5 लाख 37 हजार रुपये से साधनवास रोड से लेकर पूर्व सरपंच सुरेश के खेत का रास्ता,

गांव तलवाड़ा में 9 लाख 21 हजार रुपये से मेन रोड से मरसा पुत्र बारु राम की ढाणी तक रास्ते का निर्माण, 24 लाख 89 हजार रुपये से अमरीक सिंह पुत्र धर्मा सिंह के खेत से सतनाम सिंह पुत्र गमदूर सिंह तक ईंटो के रास्ते का निर्माण, 5 लाख 32 हजार रुपये से महेंद्र सिंह की ढाणी से अमरीक पुत्र बलदेव सिंह के खेत तक रास्ते का निर्माण, गांव तलवाड़ी में 20 लाख 6 हजार रुपये से बस स्टैंड से जरनैल सिंह के घर तक आईपीबी गली का निर्माण तथा गांव मुन्दलिया में 5 लाख 17 हजार रुपये से बीसी चौपाल में आईएलपीबी से फर्श का निर्माण करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *