June 16, 2024

रोजगार मेले में युवाओं को आधुनिक तकनीक का ज्ञान बढ़ाकर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त के लिए किया प्रेरित

0

फतेहाबाद / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फतेहाबाद के पटवार भवन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रोजगार मेले में रोजगार हेतू लगभग 200 प्रार्थियों ने भाग लिया।

मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने मेले में आए प्रार्थियों को स्वरोजगार करने और आधुनिक तकनीक का ज्ञान बढ़ाकर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने हेतू प्रेरित किया। उन्होंने मेले में आए हुए सभी नियोक्ताओं के प्रतिनिधियों से उनकी स्टाल पर जाकर दिए जाने वाले रोजगार के बारे में जानकरी ली।

इस मौके पर जिला एमएसएमई के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने प्रार्थियों को प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा स्वरोजगार के बारे में जानकरी दी।रोजगार मेले में श्री श्याम बायो फर्टिलाइजर भिवानी द्वारा 21, पुखराज हेल्थकेयर द्वारा 10, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 10, एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा 8, ज्ञानान्द एजुकेशनल सर्विस द्वारा 5, स्टार हेल्थ द्वारा 4 तथा जैन एजेन्सीज द्वारा 2 प्रार्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया।

इसके साथ-साथ 3 प्रार्थियों ने स्वरोजगार हेतू ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में प्रशिक्षण हेतू अपना नाम दिया। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सहायक रोजगार अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र, दिनेश जांगड़ा, डीआईसी उप निदेशक ज्ञानचन्द लांग्यान, आरसेटी निदेशक सज्जन कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *