June 16, 2024

इग्नू की परीक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचें इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल

0

फतेहाबाद / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

इग्नू की परीक्षाएं फतेहाबाद में तीन परीक्षा केंद्रों गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन भोडिय़ा खेड़ा, एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन व एमएम डिग्री कॉलेज में आयोजित करवाई जा रही है। ये परीक्षाएं आगामी 9 सिंतबर तक चलेगी। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। उन्होंने परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा अधीक्षक से कहा कि इग्नू की परीक्षाएं निष्पक्ष एवं सुव्यस्थित ढंग से कराने के लिए कोई कोर कसर न छोड़े।


इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) को मान्यता प्रदान की है। इसके तहत नैक ने इग्नू को ए डबल प्लस ग्रेड दिया है। इसके साथ ही इग्नू नैक से मान्यता प्राप्त करने वाला पहला मुक्त उच्च शिक्षण संस्थान बन गया है।

इग्नू को ग्रेड मिलने के बाद 30 लाख पंजीकृत छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। हरियाणा में लगातार इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है जिसके चलते वर्ष 2020-21 में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत लगभग 95000 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।

गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन भोडिय़ा खेड़ा में चल रहे इग्नू के परीक्षा केंद्र के अधीक्षक डॉ. यामिनी शर्मा ने बताया कि इग्नू की परीक्षाएं बहुत ही व्यवस्थित तरीके से चल रही है। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी इंविजिलेटर सही ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में एडमिशन वर्ष में दो बार होते हैं।

इग्नू एक केंद्रीय और ओपन विश्वविद्यालय है। इग्नू में स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा कोर्स में दाखिला दो सत्रों में यानी कि जुलाई और जनवरी में किया जाता है। डॉ. सीता राम शर्मा ने बताया कि जुलाई 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर शुरु किए जा चुके हैं। इच्छुक छात्र 31 अगस्त, 2021 तक दाखिला ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *