May 19, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर मनाया जाएगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव : डीसी

0

फतेहाबाद / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत

स्थानीय पंचायत भवन परिसर में 2 से 4 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर मनाया जाएगा। गीता महोत्सव में सरकारी विभागों के साथ-साथ जिला की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी व स्टॉल लगाई जाएंगी।
ये जानकारी उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी के दौरान लगाई जाने वाल स्टॉलों के माध्यम से संबंधित विभाग नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें ताकि पात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में जिला उद्योग केंद्र, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, बिजली निगम, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, समाज कल्याण व कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग,

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोजगार विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन व महिला स्वयं सहायता समूह, जिला अग्रणी बैंक, हैफेड द्वारा लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा द्वारा 4 दिसंबर को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गीता महोत्सव के दौरान सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी स्टॉल लगाई जाएंगी, जिनमें जीओ गीता, स्वामी सदानंद प्रणामी गौसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, स्वामी निर्दोष सेवा ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद, अरोग्य भारती तथा प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम शामिल है।

उपायुक्त ने कहा कि 2 से 4 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गीता महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ 3 दिसंबर को गीता पर आधारित सेमिनार का भी आयोजन होगा। इसी प्रकार से अन्य कार्यक्रमों के अलावा 4 दिसंबर को श्रीमद् भगवत गीता की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। नगर शोभा यात्रा पंचायत भवन से शुरू होकर जाट धर्मशाला, दुर्गा मंदिर, लाल बत्ती चौक, फव्वारा चौक, जवाहर चौक, खेमा खाती चौक, डीएसपी रोड से होते हुए वापिस पंचायत भवन परिसर में पहुंचेंगी।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि नगर शोभा यात्रा के दौरान यातायात को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा जाए, इसके लिए पर्याप्त पुलिस कर्मी साथ में रहें। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को गीता महोत्सव के दौरान दिन के समय के साथ-साथ रात के समय भी उचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद को गीता महोत्सव समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, एसडीएम राजेश कुमार, प्रतीक हुड्डा, आरटीए सचिव संजय बिश्रोई, सीटीएम सुरेश कुमार, पीओ आईसीडीएस डॉ. दर्शना सिंह, एलडीएम जसवंत गोदारा, उप निदेशक एमएसएमई गुरप्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *