May 25, 2024

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि नई भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्राॅड गेज रेलवे लाइन के सन्निर्माण के लिए 40.54 हैक्टेयर भूमि 10 गांव से अर्जित

0

बिलासपुर / 03 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि नई भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्राॅड गेज रेलवे लाइन के सन्निर्माण के लिए 40.54 हैक्टेयर भूमि 10 गांव से अर्जित की जा रही है।  

उन्होंने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी नई ब्राॅड गेज रेलवे लाइन के सन्निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइन को सुरंगों और पुलों के माध्यम से गुजारने के लिए कम से कम भूमि का समावेश करते हुए, कम व्यय और न्यूनतम पर्यावरण प्रतिकूल समाघात सहित रणनीति का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के सन्निर्माण से प्रदूषण नियंत्रण और राज्य के संसाधनों का महत्वपूर्ण सीमा तक सुधार होगा।

उन्होंने बताया कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी नई ब्राॅड गेज (बी.जी.) रेलवे लाइन का रेलवे विकास निगम सीमित (रिक्वारिंग बाॅडी) सन्निर्माण करने जा रही है जोकि भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है और भूमि अर्जन, पुर्नवासन और पुनव्र्यस्थापना में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता के अधीन भू-अर्जन किए जाने के लिए प्रस्तावित है।

उपायुक्त कहा कि सामाजिक समाघात निर्धारण का संचालन करते समय इस अवधि के दौरान प्रताड़ना या धमकी का कोई प्रयास इस क्रिया को शून्य कर देगा। सामाजिक समाघात निर्धारण को इसके प्रारम्भ से छह मास के भीतर पूर्ण कर दिया जाएगा।

सामाजिक समाघात निर्धारण इकाई सर्वेक्षण, विचार-विमर्श और सार्वजनिक सुनवाइयों का संचालन करेगी। सामाजिक समाघात निर्धारण इकाई यह भी सुनिश्चित करेगी कि सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन का संचालन करते समय ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *