June 17, 2024

फ़तेहपुर : अब तक 296 परिवारों तक पहुचाये गये खाद्य पदार्थ ।

0

खाद्यान्नों की ढुलाई की निविदाएं 27 जुलाई को

फ़तेहपुर / 30 मार्च / रीता ठाकुर

कोबिड 19 से पैदा हुई इस मुसीबत की घड़ी में जहां उपमंडल फ़तेहपुर की जनता खुलकर राशन इकट्ठा करती हुई खुद भी बांट रही है तो वहीं प्रशासन के माध्यम से भी प्रबासियो एबं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है। ताकि कोई भी ब्यक्ति खाली पेट न रहे। इस पर जानकारी बांटते एसडीएम फ़तेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने बताया अब तक कुल 296 परिवारों को जनता के सहयोग से प्रशासन दबारा राशन वितरित किया गया है। उन्होंने उन मानबता दिखाने बाले लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने इस मुसीबत की घड़ी में खुलकर राशन का दान करते हुए प्रशासन का सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *