June 17, 2024

रेडक्रॉस सोसायटी के कार्य मानवता को समर्पित : संगीता बिश्रोई

0

फतेहाबाद / 17 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा राज्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हिदायतों अनुसार उपायुक्त एवं सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), मताना में 17 से 21 अक्टूबर तक पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस स्टूडेंट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को डाइट की प्राचार्या संगीता बिश्रोई ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर इसका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती बिश्रोई ने विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस के कार्य मानवता को समर्पित हैं। इस शिविर में विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ से कार्यक्रम अधिकारी रामाशीष मंडल रहे। शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 90 विद्यार्थियों तथा 10 अध्यापकों ने भाग लिया।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक सहायता, रेडक्रॉस के उद्देश्य व कार्यक्रम, रक्तदान, स्वास्थ्य जागरूकता, नेत्रदान, शरीर दान, नशा मुक्ति, पौधारोपण, यातायात के नियम, अग्नि के बचाव इत्यादि विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी से उप अधीक्षक सुरेन्द्र चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता सुनील भाटिया, डॉ. सत्यनारायण, कृष्ण कुमार, तरूण गेरा, मदन गोपाल, संतोष सेवदा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *