May 1, 2025

जिला अम्बाला में स्वामित्व योजना के तहत किया जा रहा बेहतर तरीके से कार्य

0

अम्बाला / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों से स्वामित्व योजना के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यो बारे जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा की और कहा कि इस योजना के दृष्टिगत जो भी कार्य शेष बचे हैं, उनमें तेजी लाई जाए।


मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीसी की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्तों से उनके जिलों के मुताबिक स्वामित्व योजना के दृष्टिगत किए जा रहें कार्यो जैसे प्रोपट्री कार्ड का रजिस्टे्रशन, ग्राम सभाओं का आयोजन, प्रोपट्री कार्ड का वितरण करना तथा दावे व आपत्तियों के निपटान सम्बन्धी की जा रही कार्रवाई बारे जानकारी ली। उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में स्वामित्व योजना के तहत बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 451 ग्राम पंचायतो ंके तहत मैप-3 के तहत 450 गांवो में फाईनल मैप प्राप्त हो चुके हैं। लगभग 66 हजार 733 प्रॉपर्टी आईडी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 30 अप्रैल तक स्वामित्व योजना के दृष्टिगत सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।

 
वीसी को देखने और सुनने के उपरान्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने सम्बधिंत अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए स्वामित्व योजना के दृष्टिगत उन्होंने कार्यों में तेजी लाई है और उसका परिणाम भी सामने आया है, जिसके लिये उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जो कार्य शेष बचे हैं, उन्हें 27 अप्रैल तक पूरा करना सुनिश्चित करना है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि पंचायत असेस्टस से सम्बन्धित जो रजिस्ट्री है, वे भी उस कार्य को तीव्रता से करें।


उन्होनें यह भी कहा कि जिन गांवों के फाईनल मेप तैयार हो चूके है उनके प्रोपट्री कार्ड बनाने के कार्य को भी तेजी से किया जाए। इस कार्य के तहत सम्बधिंत बीडीपीओ अपने खण्डो के तहत जिन गांवों के फाईनल मेप तैयार किए जा चूके है उसका डाटा डीआईओ को देना सुनिश्चित करेगें तथा डीआईओ इस डाटे के तहत प्रोपट्री कार्ड को प्रिन्ट करवाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे।


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, बीडीपीओ डॉ0 दलजीत सिंह, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, बीडीपीओ सुमन कादियान, बीडीपीओ संजय टाक, डीआईओ अरविन्द्रजोत वालिया के साथ-साथ सम्बध्ंिात विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *