May 25, 2024

अंदरोली में वाटर स्पोर्टस का ट्रायल संपन्न वाटर स्पोर्टस व पैराग्लाइडिंग का ट्रायल रहा सफल, जल्द आरंभ हांेंगी व्यवसायिक गतिविधियां – कंवर

0

ऊना, 22 सितंबर / राजन चब्बा:

अंदरौली में साहसिक खेलों का ट्रायल सफल रहा। अंदरौली में 16 सितंबर से जहां वाटर स्पोर्टस गतिविधियां आयोजित की गईं वहीं घरवासड़ा धार से पेशेवर पैराग्लाईडरज ने उड़ान भरी।

ट्रायल के समापन अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष रुप से उपस्थित रहे।  इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता के लिए यह गर्व और खुशी की बात है कि अंदरौली कीे साईट को साहसिक खेलों का आयोजन के लिए नोटिफाई किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे कुटलैहड़ में पर्यटन के विकास को पंख लगेंगे। इन गतिविधियों का आनंद लेने के लिए यह क्षेत्र जहां एक ओर पर्यटकों को आकर्षित करेगा तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पर उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय ट्रायल में मोटर बोट, कायाकिंग, वॉटर स्कूटर और ई-हाइड्रोफोईल ने कईयों को आनंदित किया तथा जल्द ही व्यावसायिक स्तर पर इन गतिविधियों का आयोजन आरंभ हो जाएगा।

 उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार के सत्ता मंे आने के बाद कुटलैहड़ पर्यटन विकास सोसायटी का गठन किया गया और कुटलैहड़ क्षेत्र में साहसिक खेलों को शुरु करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करके अंदरौली में इसका सफल ट्रायल आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि बहुत जल्द यहां ट्रेकिंग रुटस और इको पार्क भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यहां स्थानीय लोगों के स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हाट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय उत्पाद और भोजन तैयार करने वालों के लिए यहां स्टाल और आउटलेट बनाए जाएंगे ताकि वे लोग अपनी आजीविका में इजाफा कर सकें।

 इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, कैपटन प्रीतम डढवाल, हिमफैड निदेशक चरणजीत शर्मा, एटीडीओ रवि धीमान, उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा, तहसीलदार बंगाणा राहुल शर्मा, जल शक्ति विभाग के एसडीओ हरभजन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *