May 24, 2024

338 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगवाया कोविड वैक्सीनः सीएमओजिला में 6 स्थानों पर छेड़ा गया कोविड वैक्सीनेशन अभियान

0

ऊना / 18 जनवरी / राजन चब्बा : कोविड वैक्सीन की आज 487 में से 338 फ्रंटलाइन वर्कर्स को डोज दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में छह स्थानों पर टीकाकरण अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 48 वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के मुकाबले 29 टीके लगाए गए, थाना कलां में 91 के लक्ष्य के मुकाबले 53, मरवाड़ी में 100 में से 79, दौलतपुर चौक में 100 में से 80, कुंगड़त में 58 में से 40 तथा बसदेहड़ा में 90 के मुकाबले 57 को कोविड वैक्सीन दी गई। सीएमओ ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर सहित अन्यों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रत्येक टीकाकरण स्थान पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। टीकाकरण की अगली तिथि 22 जनवरी है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य पोर्टल के माध्यम से हो रहा है। लाभार्थी को एसएमएस मिलेगा और जिसे एसएमएस प्राप्त होगा, केवल उसी व्यक्ति को वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीन लाभार्थी के लिए अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लाना आवश्यक है। इसी पहचान पत्र के आधार पर लाभार्थी की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। लाभार्थी को वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। सीएमओ ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना आवश्यक है। व्यक्ति को मास्क पहनना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *