June 18, 2024

जिला ऊना में आरएसएस ने किया विभिन्न स्थानों पर शस्त्र पूजन

0

ऊना / 25 अक्तूबर / राजन चब्बा

जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ऊना नगर इकाई द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष में शस्त्र पूजा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 60 स्वयंसेवकों ने भाग लिया इस मौके पर जिला प्रचारक गौरी शंकर विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 95वा अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज देश का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का गैर राजनीतिक सबसे बड़ा संगठन है सामाजिक संगठन है जो समय-समय पर समाज व देश हित के लिए के लिए कार्य करने में अग्रिम रहता है ।

उन्होंने कहा कि कोविड -19 वैश्विक महामारी के चलते यहां भारत ही नही अपितु पूरा विश्व प्रभावित हुआ है वही कोरोना काल के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने के कार्यकर्ताओं ने रुके हुए आयाम में अपनी भूमिका समाज समाज की सेवा करके निर्वाह की उन्होंने आज सभी देशवासियों को विजयदशमी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *